अटल भाषण प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिले के प्रतिभागियों में ईनाम रहे दूसरे पायदान पर

अटल भाषण प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिले के प्रतिभागियों में ईनाम रहे दूसरे पायदान पर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | अटल भाषण प्रतियोगिता में 
19 जिलों के प्रतिभागियों के बीच जनपद के ईनाम उल हसन को मिला दूसरा स्थान | जनपद आगमन पर किया गया स्वागत |

भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा अटल डिबेटिंग क्लब के द्वाराहाट अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा में किया गया था जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के 19 जिलों से विजेता प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जनपद बागपत से विजेता प्रतिभागी इनाम उल हसन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद बागपत का नाम रोशन किया, जहां पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने ईनाम उल हसन को सम्मानित किया।

 बता दें कि ,ईनाम उल हसन को पूर्व में संसद में उद्बोधन के लिए भी आमंत्रित किया गया था।  बागपत आने के पश्चात इनाम विजेता ईनाम उल हसन का जिला महामंत्री शेरसिंह गुर्जर ने अपने कार्यालय पर स्वागत किया व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शशांक मलिक एवं जिला महामंत्री शेर सिंह गुर्जर ने ईनाम उल हसन को शुभकामनाएं दी।