20 साल पहले बल्लियां खड़ी कर बनाया गया पुल, अब हुआ जर्जर, लोग जान पर खेलकर कर रहे पार
क्या मोरवी से सबक लेगा शासन प्रशासन!
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | बल्लियों के पुल का इस्तेमाल करने वाले गांव के लोगों का कहना है कि 20 साल पहले नदी में बल्लियां खड़ी करके पुल बनाया गया था, जिसकी बल्लियां गल चुकी हैं और टूटने की कगार पर हैं. लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं | ऐसे में क्या शासन प्रशासन मोरवी हादसे के बाद ग्रामीणों के जान माल की सुरक्षा के कदम उठाएगा |
जनपद के रहतना गांव के पास बह रही कृष्णा नदी पर लोगों ने बल्लियां खड़ी कर पुल का रूप दे रखा है, जिस पर हर रोज ग्रामीण गांव से अपने खेतों से आवागमन करते हैं |.कभी पशुओं के लिए चारा लाते हैं ,तो कभी दूसरे कामों के लिए खेतों में जाते हैं | इतना ही नहीं बच्चों से लेकर बूढ़े तक इसी पुल से आते जाते हैं और हारी बीमारी में भी यही पुल लोगों की मजबूरी बन चुका है|
गांव के लोगों का कहना है कि, 20 साल पहले नदी में बल्लियां खड़ी करके पुल बनाया गया था, जिसकी बल्लियां गल चुकी हैं और टूटने की कगार पर हैं | अब देखना है कि, शासन प्रशासन कब जागेगा |