कारागार मंत्री सुरेश राही पूर्व विधायक स्व रामनरेश रावत के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना।

कारागार मंत्री सुरेश राही पूर्व विधायक स्व रामनरेश रावत के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना।

बेटे अरुण रावत को हर प्रकार से सहयोग का दिलाया भरोसा।

बछरावां रायबरेलीl  पार्टी के कार्यक्रम में रायबरेली पहुंचे प्रदेश के कारागार मंत्री सुरेश राही ने पार्टी कार्यक्रम होने के पश्चात पूर्व विधायक रामनरेश रावत की कर्मभूमि बछरावां उनके निवास पर रुक कर उनके सुपुत्र अरुण रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बात चीत कीl साथ ही साथ उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय राम नरेश रावत के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए कहा कि विधायक जी मेरे बड़े भाई के समान थे आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान है अगर मैं आज मंत्री हूं तो कहीं न कहीं इसके पीछे विधायक जी का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि हर राजनैतिक व्यक्ति का कोई न कोई गुरु होता है और पूर्व विधायक राम नरेश रावत जी मेरे राजनैतिक गुरु थे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज जब मैंने रायबरेली जनपद की सीमा में प्रवेश किया तो पूर्व विधायक की कर्मभूमि बछरावां को देखकर मुझे वास्तव में यह लगा की यह मेरे राजनैतिक गुरु की ही कर्मभूमि हो सकती हैl इसी कड़ी में पूर्व विधायक स्वर्गीय रामनरेश रावत के सुपुत्र अरुण रावत ने कारागार मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी सदैव हमारे लिए अभिभावक की तरह है, पिताजी के न रहने के बाद एक अभिभावक के क्या कर्तव्य और दायित्व होने चाहिए उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ उन कर्तव्य और दायित्व को बखूबी निभाया हैl इसलिए हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करना चाहेंगेl इस मौके पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रामनरेश के मीडिया प्रभारी हरिओम चतुर्वेदी, संदीप शुक्ला मनीष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मयंक रंजन द्विवेदी, अखिलेश चौधरी, शनि, कुलदीप सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे