अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली का भ्रमण/निरीक्षण किया गया

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली का भ्रमण/निरीक्षण किया गया


रायबरेली। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया द्वारा जनपद रायबरेली का भ्रमण/निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित केन्द्रीय वाहन मालखाना (सेंट्रल यार्ड) पर सर्वप्रथम मानप्रणाम ग्रहण किया गया तथा केन्द्रीय यार्ड का निरीक्षण करते हुये नियन्त्रण कक्ष, सीसीटीवी, व अभिलेखों के रख-रखाव तथा वाहन रिलीज करने की प्रक्रिया के बारे में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 
इसी क्रम मे महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे मानप्रणाम ग्रहण करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय/वाचक कार्यालय/आंकिक शाखा/प्रधान लिपिक शाखा/स्थानीय अभिसूचना इकाई/आईजीआरएस सेल /मॉनीटरिंग सेल, सीसीटीएनएससेल/साइबर सेल/लोक शिकायत प्रकोष्ठ/ डीसीआरबी/ महिला सेल/अपराध शाखा/थाना ए.एच.टीयू. के अभिलेखों के रख-रखाव,उद्यतन स्थिति व साफ-सफाई की समीक्षा की गयी एवं शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर निष्पक्षतापूर्वक तथा समयबद्ध तरीके से राजकीय कार्य सम्पादित करने/कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ गोष्ठी की गयी तथा पुलिस कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया ।

तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन में मानप्रणाम ग्रहण करते हुए पुलिस लाइन मे स्थित लाइब्रेरी एवं महिला कल्याण केंद्र का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को शस्त्रों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस लाइन परिसर मे वृक्षारोपण किया गया तथा पुलिस लाइन की अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन मे जनपद के जेल अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एआरटीओ प्रशासन सीएफओ एआरओ,जेडी प्रोसिक्यूशन, एलआईयू प्रभारी, प्रभारी-112, डीजीसी क्रिमिनल के साथ गोष्ठी कर आम जनता की समस्याओ का गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली  आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।