किसानों के मन की बात बुलंद करने में रालोद के संदेश अभियान को सफल बनाने के लिए नेता चले गाँव की ओर
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी | रालोद की ओर से आयोजित किसान सन्देश अभियान के तहत जहां गांवों में किसानों के भीतर सरकार को गन्ना मूल्य निर्धारण व आवारा पशु समस्या की गम्भीरता से पत्र लेखन करते देखा जा रहा है वहीं रालोद का हर छोटा बड़ा नेता गाँव और किसानों से जुड रहा है | इसी क्रम में जनपद के गाँव मतानतनगर एवं पुरा महादेव में पत्र लेखन अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने पत्र लिखकर सरकार को अपना दर्द बयां किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे जनपद के अभियान प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, आज प्रदेश का किसान खून के आंसू रो रहा है, फसलों और नस्लों को बचाने के लिए हर वक्त जान हथेली पर लेकर घूम रहा है, आत्महत्या के कगार पर पहुँच गया है, फसलों को आवारा पशु निगल जा रहे हैं, रखवाली के लिए किसान अपने खेत पर जाता है तो, उसको मौत का सामना करना पड़ता है, दूसरी तरफ गन्ने के लाभकारी मूल्य के अभाव में किसानों की कमर टूट रही है, घर की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है, बकाया भुगतान की बाट जोह रहा है। बच्चों की फीस, बहन बेटियों की शादियां अथवा रस्म अदायगी कर्ज लेकर काम कर रहा है और उसकी कमाई को मिल मालिक लिए बैठे हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि , भाजपा की किसान विरोधी सरकार के खिलाफ़ लड़ी जा रही लड़ाई में दमदारी के साथ सब लोग एक हैं तथा राष्ट्रीय लोकदल के साथ चलकर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा और किसान विरोधी ताकतों को मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
इस अवसर पर राजू सिरसली, इंद्रपाल प्रधान, रविन्द्र प्रधान, ओमवीर फौजी, सत्यपाल, रोबिन, जयकुमार प्रधान, तेजेन्द्र, शोदान, टेमपाल, रघुराज, बबलू, सतेंद्र, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे, वहीं पुरा महादेव में आज़ाद ,श्योवीर डॉक्टर, लीलू मलिक, सोहनबीर आदि ने किसानों के हित में चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।