कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से किया गया कार्य कभी विफल नहींं होता : डॉ सत्यपाल सिंह

कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से किया गया कार्य कभी विफल नहींं होता : डॉ सत्यपाल सिंह

एग्जाम वारियर्स सम्मान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | नगर के गोल्डन गेटवे इंटरनेशनल स्कूल व बडौत के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में एग्जाम वारियर्स कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया | पेंटिंग प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का सांसद व जिलाधिकारी ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि,अगर विद्यार्थी पूरे मनोयोग व सत्य निष्ठा से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहे ,तो वह अवश्य पूर्ण कर लेगा |

सांसद डॉ सिंह ने कहा कि,जीवन में विद्या ही एकमात्र ऐसा ज्ञान है ,जो आपको बहुत ऊंचाई तक ले कर जा सकती है और व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है | कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से किया गया कार्य, कभी विफल नहीं होता है |

इस अवसर पर आज की पेंटिंग प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका हौसला अफजाई किया गया| इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा रचित एग्जाम वारियर्स नामक पत्रिका पर भी प्रकाश डाला गया तथा प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम ,मन की बात का भी उल्लेख किया गया | कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा से अत्यधिक जुड़े रहते हैं और अपनी रूचि रखते हैं ,उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़कर देश सेवा करने के लिए संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, जितेंद्र प्रमुख, करतार गुर्जर, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित सहित स्कूल प्रबंधन और स्टाफ ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि, परीक्षा के तनाव को कम करने से ही बेहतर प्रदर्शन सम्भव है |