मेरठ के परीक्षितगढ थाना क्षेत्र में दीपक की हत्या में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार, लुंगी बरामद
बागपत की एसआईटी को सौंपी गई थी कार्रवाई की कमान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जनपद पुलिस की एसआईटी टीम ने मेरठ के किला परीक्षितगढ के हत्या के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्ता को किया गिरफ्तार तथा हत्या में प्रयुक्त लुंगी ( तहमद) किया बरामद |
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में सफल कार्रवाई करते हुए एसआईटी प्रभारी तपेश्वर सागर के नेतृत्व में दीपक की हत्या में वांछित फरमीना पत्नी फैमीद को गिरफ्तार किया गया है | मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के नंगला जई निवासी अभियुक्ता मूलतः परीक्षित गढ के खूजरी गांव की वासी है |