पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को परेड/ पुलिस लाइन निरीक्षण किया गया।
रायबरेली।शुक्रवार की परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन परेड में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों
एन्टी राइड गन (रबर बुलेट व अश्रुगैस गन)/रबर बुलेट/अश्रुगैस के गोले/ ग्रेनेड/डंडा/हेलमेट/वॉडी प्रोटेक्टर/कैन्शील्ड /हैण्ड गार्ड/लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से निर्धारित समय में ही सुसज्जित होकर ड्यूटी पर जाने के लिए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने,पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने तथा जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें भी दी गयी ।तत्पश्चात 26 जनवरी 2023 को होने वाली 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में परेड ग्राउंड पर गणतन्त्र दिवस परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसमे महोदय द्वारा सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात परेड कमाण्डर द्वारा सम्पूर्ण परेड का टोली वार मार्च कराया गया। जिसमें पुरूष/ महिला पुलिसकर्मियों,एन.सी.सी. की टोलियों सहित महिला-112/पुरुष-112 की दो पहिया/चार पहिया पी.आर.वी., फायर सर्विस, फॉरेन्सिक टीम आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महराजगंज, रेडियो शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, फॉरेंसिक टीम प्रभारी, परिवहन शाखा प्रभारी, एन्टी रोमियो प्रभारी, यातायात प्रभारी, डायल-112 प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे ।