जनपद स्तरीय कला प्रदर्शनी का समापन धूमधाम से हुआ
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में एनसीईआरटी के निर्देशन में प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं बच्चों की दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,जिसमें जनपद के विकास खंडों से आए हुए 39 शिक्षक एवं 63 बच्चों की कला क्राफ्ट को प्रदर्शित किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अमित राणा एवं एएओ यतेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई |
कार्यक्रम में चेयरमैन अमित राणा द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा निर्मित ऑयल पेंटिंग , क्राफ्ट ,पोस्टर कला , वर्ली पेंटिंग, वॉल हैंगिंग आदि कलाकृतियों का अवलोकन किया गया | विभिन्न कलाकृतियों के सुंदर प्रदर्शन हेतु विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों ने उत्साह वर्धन किया तथा पेंटिंग में लोक कला पर आधारित मनीषा मलिक की कलाकृति ने सबका ध्यान आकर्षित किया ,जिसकी थीम लोककला थी |
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता डायट अशोक कुमार भाटी, श्रीमती गीता राठी ,अंजलि ,रीता रानी, नलिनी सिंह, परोमा बनर्जी,अरुण कुमार एवं डीएलएड प्रशिक्षुओ का विशेष सहयोग रहा |