गौठरा गांव में चोरी की सूचना पर दौडी पुलिस ,मामला पारावारिक विवाद निकला

गौठरा गांव में चोरी की सूचना पर दौडी पुलिस ,मामला पारावारिक विवाद निकला

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। गोठरा गांव में एक मकान मे लाखों की चोरी की सूचना पर दौडी पुलिस | जांच करने पर मामला निकला पारावारिक विवाद का | पुलिस जांच मे जुटी।

गौठरा निवासी नंदा पुत्र शिवचरण ने पुलिस को 112 पर काल कर सूचना दी कि, उसके मकान में सन्दूक में रखे लाखों रुपये और जेवरात चोरी हो गये हैं,सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ,साथ ही रटौल पुलिस चौकी इन्चार्ज प्रियवृत भी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये ,जहां जानकारी पर पता चला कि, नंदा अविवाहित है और उसके भाई रोहताश शादी शुदा हैं तथा पांच दिन पहले रोहताश की पत्नी मोनिका ने थाने मे पति के खिलाफ 35000 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया था |

ग्रामीणों का कहना है कि, चोरी की सूचना फर्जी है ,परिवार का आपसी विवाद है | वहीं पुलिस छानबीन में जुटी है | नंदा ने बताया कि, वह रात्रि खेतों पर गया था, सुबह जब घर पहुंचा तो सन्दूक का सामान बिखरा पडा था और उससे लाखों की नगदी और जेवरात चोरी हुये मिले, जिसकी सूचना उसने अपने भाई और पडौस के लोगो को दी | पुलिस छानबीन कर सच्चाई का पता लगानें मे जुटी है, फिलहाल थाने में चोरी की तहरीर नहींं दी गयी है।