राजद कार्यकर्ताओं ने रमजान माह में बिजली जलापूर्ति दुरुस्त कराए जाने की मांग की।

राजद कार्यकर्ताओं ने रमजान माह में बिजली जलापूर्ति दुरुस्त कराए जाने की मांग की।


 मवाना इसरार अंसारी। रमजान माह में तहसील क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बिजली पानी की आपूर्ति को लेकर  राष्ट्रीय जनता दल  कार्यकर्ताओ ने राजद के प्रांतीय महामंत्री युसूफ कुरैशी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी  मवाना की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि मुकददस रमजान माह 23 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहे हैं। रमजान माह के दौरान सहरी में सुबह 2 बजे से लेकर छह बजे तक एवं शाम में अफतार के समय शाम 6 बजे से लेकर रात्रि में 11 बजे तक विधुत एवं जलापूर्ति सुचारू रूप से पूरे तहसील क्षेत्र में होनी चाहिए। रमजान माह के दौरान तहसील क्षेत्र के किठौर, बहसूमा, परिक्षितगढ, हस्तिनापुर, रामराज, फलावदा, शाहजहांपुर आदि कस्बों में मस्जिदों तथा मदरसों के आसपास में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए कली चूना आदि विशेष रुप से डलना चाहिए । बता दे कि मवाना नगर जिसमें एक लाख से अधिक की आबादी है। इसमें सफाई व्यवस्था की अधिक आवश्यकता है और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि नगर से कूडा करकट को हटाया जाये ओर सफाई व्यवस्था सुचारू की जाय। नगर क्षेत्र में जो विद्युत पोल नगर पालिका द्वारा जनरेटर से संचालित है। इन विधुत पोलों पर लगी लाइट कभी-कभी खराब हो जाते है। ऐसे विधुत पोलों की लाईटों को तुरंत ठीक कराया जाये। नगर में कई स्थानों पर विधुत पोल एवं उनके तार जर्जर हालत में है, उन्हे तुरंत बदला जाये। अफतार एवं सहरी के समय में पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाये और जिन स्थानों पर नगर पालिका का पानी नहीं जाता है, उन स्थानों पर पालिका पानी के टैंकर की व्यवस्था करे। ज्ञापन में सभी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग उठाई है। यूसुफ कुरैशी के साथ जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जाटव,युवा राजद के अध्यक्ष नईम राणा,जावेद अंसारी, एडवोकेट शहजाद अंसारी, एडवोकेट मुखिया कासिम, मोहम्मद नावेद आदि मौजूद रहे।