चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किताबों का विमोचन व मुशायरा का आयोजन किया गया।

हिलाल सलमान मेरठ जनपद मेरठ में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के मुंशी प्रेमचंद सेमिनार हॉल में असरारुल हक असरार किठौरवी की किताब जसारत और किठौर का अदबी पसमंजर और मशहूर शायर वारिस वारसी शौंदत की किताब फसले गुल का विमोचन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने की। जिसके मेहमाने खुसूसी प्रोफ़ेसर शहपर रसूल और अब्दुल माजिद निजामी ग्रुप एडिटर राष्ट्रीय सहारा रहे। मेहमने जीविकार श्री शाहिद मंजूर और श्री आदिल चौधरी मेरठ श्री मतलूब गौड़ किठौर रहे। सभी ने मिलकर किताबों का विमोचन किया। प्रोग्राम की निजामत मुईन शादाब ने की ।