विनायक विद्यापीठ खो- खो (बॉयस) प्रतियोगिता का आयोजन

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है - डॉ अनुप्रिता शर्मा
विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में शारीरिक शिक्षा विभाग (बीपीईएस) द्वारा विनायक विद्यापीठ खो- खो (बॉयस) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस की 4 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना, रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर, शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मोहद्दीनपुर एवं विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम की टीमें थी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीन कुमार रहे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस दौरान संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रीता शर्मा, निदेशक इंजि विकास कुमार डीन एकता सिंधु, बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार, सहायक प्रोफेसर सुमित कुमार, आशीष चौधरी, राधा चौधरी एवं सभी टीमों के कोच उपस्थित रहें। तत्पश्यात प्रथम मुकाबला रुद्रा मवाना एवं विनायक विद्यापीठ के बीच हुआ जिसमे विनायक विद्यापीठ ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई वही दूसरी ओर रुद्रा नानपुर एवं शांति निकेतन की टीम के बीच हुआ। जिसमे शांति निकेतन ने फाइनल मैच के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । अंत में फाइनल मुकाबला विनायक विद्यापीठ एवं शांति निकेतन के बीच हुआ जिसमे विनायक विद्यापीठ टीम ने जीत हासिल कर इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। दूसरे स्थान शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की टीम एवं तीसरे स्थान पर रुद्रा मवाना की टीम रही।
मुख्य अतिथि डॉ प्रवीन कुमार, संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजि विकास कुमार, डीन एकता सिंधु एवं बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार ने विजयी टीम को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खो खो खेलने से बॉडी में फुर्ती रहती है और इस खेल में जो बैठ के उठने का तरीका है इससे आपकी कमर पैर और ब्रेन को पूरी तरह से संतुलित रखता हैं।वही संस्थान की प्राचार्या ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, और इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की मानसिक एवं शारीरिक क्षमता तो बढ़ती ही है इसके साथ ही खेल की भावना भी उत्पन्न होती है।
निदेशक इंजीनियर विकास कुमार ने विजई टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन का हमारा मुख्य उद्देश्य समाजिक सद्भावना एवं आपस का भाईचारा बढ़ाना है। इस प्रतियोगिता में दिवाकर कश्यप एवं धनपाल सिंह रैफरी रहे।