मिशन शक्ति के तहत बाल कार्निवल का आयोजन पलडी के इंटर कॉलेज में संपन्न, खेल प्रतियोगिता व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
दोघट।मिशन शक्ति के बाल कार्निवाल के द्वितीय दिवस पर पलडी के जनता इंटर कॉलेज में विशेष प्रकार के खेल अभियान चलाये गए ,जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी मो मुसफेकिन ओर सरक्षक अधिकारी श्रीमती दीपांजलि अधिकारी ने फीता काटकर बच्चियों के लिए खेलों की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम म टीम ए और टीम बी बनाकर बच्चो को बॉलीवाल , कबड्डी, खो-खो , रस्सा खिंच ब खेल खेले गए । स्कूल की बच्चियों द्वारा कबड्डी में मंजे हुए खिलाडियों की तरह खेलकर एक अलग तरीके से मिशन शक्ति को प्रमाणित किया ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के ऊपर महिला सशक्तिकरण के लिए एक गाने के माध्यम से नाट्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन,संरक्षण अधिकारी श्रीमती दीपांजलि, चाइल्ड हेल्पलाईन कॉर्डिनेटर श्रीमती वंदना गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यायाम और खेल प्रशिक्षक प्रताप सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मौ मुशफेकीन द्वारा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेन्टर, चाइल्ड हेल्पलाईन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।
विद्यालय में बालिका द्वारा कबड्डी में टीम ए की सिमरन,निकिता, सोफिया, गुनगुन ने विजय प्राप्त की। बॉलीवाल में छात्रों ने लक्ष्य,देव,वैभव,प्रवीन प्रथम आये। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, विभिन्न कानूनों एवं योजनाओं के संबंध में जागरूक करना है।