अनुसूचित जाति वर्ग की मेधावी छात्राओं को विधायक ने चैक देकर किया पुरस्कृत

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | रंछाड गांव के केनरा बैंक शाखा परिसर में शुक्रवार को सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी कक्षाओं में सार्वधिक अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं को छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने चैक देकर प्रोत्साहित किया।
शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि, बैंक द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की उन छात्राओं का चयन किया जाता है, जिन्होंने अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। बैंक परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रालोद विधायक डॉ अजय कुमार ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज जिवाना की कक्षा छह की शिवानी, कक्षा सात की प्रिया व प्राथमिक विद्यालय बिनौली न.एक की कक्षा पांच की साक्षी को ढाई हजार तथा कक्षा आठ की तनु, कक्षा दस आकांक्षा, कक्षा नौ की शिवानी को पांच पांच हजार के चैक दिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अतुंरत चौधरी, राजू तोमर सिरसली, सुधांशु सोलंकी, रविंद्र हट्टी, सुनील मलिक, गीता आदि मौजूद रहे।