जीवन का एकमात्र उद्देश्य मानवमात्र की सेवा : राम रहीम

जीवन का एकमात्र उद्देश्य मानवमात्र की सेवा : राम रहीम

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली |संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने आनलाइन रूहानी सत्संग में जीवन का एकमात्र उद्देश्य मानवता की सेवा बताया और हजारों लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाई |


डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह ने शनिवार को आनलाइन गुरूकुल के माध्यम से अपने प्रवचनों से जीवन की हकीकत से रूबरू कराया तथा सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला ,साथ ही वर्तमान दौर के बारे में बताया कि, आज के युग में इन्सान अपने दु:ख से दु:खी नहीं है, बल्कि दूसरों को सुख से ज्यादा दु:खी नजर आता है। 

शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से आनलाइन हरियाणा के फतेहाबाद, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर और उत्तर प्रदेश के आगरा में हजारों लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाकर गुरूमंत्र भी दिया, साथ ही देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर भारी तादाद में साध-संगत ने प्रवचनों को एकाग्रचित होकर श्रवण किया।