सहकारी चीनी मिलों की भुगतान न करने की नीयत से किसान ही नहींं कर्मचारी भी दुखी, जौलाई 21 से रोकी गई डीए की किश्तें
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | किसान ही नहींं चीनी मिलों से बकाया न मिलने पर कर्मचारी भी पीड़ित हैं | सहकारी चीनी मिल बागपत के कर्मचारियों का तो मंहगाई भत्ता की तीन किश्तों का भुगतान अभी तक न होने से दीपावली का पर्व न मनाए जाने की नौबत आने की सूचना मिल के प्रधान प्रबंधक को दी है |
उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स एवं आसवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मिल के प्रधान प्रबंधक को बताया कि, वर्ष 2021 जौलाई से उनके महंगाई भत्ते की किश्तों को अनावश्यक रूप से रोके जाने से आर्थिक तंगी हो गई है, यदि तुरंत भुगतान नही किया तो दीपावली नहींं मनाने का निर्णय लिया गया है |
मिल के प्रधान प्रबंधक के माध्यम से उ प्र सहकारी चीनी मिल्स के प्रबंध निदेशक को भेजे गए ज्ञापन में कर्मचारी यूनियन ने रोके गए डीए के शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है |