नर्सिंग होम संचालकों पर लापरवाही का आरोप हंगामा-तोड़फोड़ प्रसव पीड़ा के चलते महिला की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा संचालक बोला खून की कमी के कारण हुई महिला की मौत दोनों पक्षों ने सौंपी तहरीर
इसरार अंसारी
मवाना। नगर के मवाना-किला रोड स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ा के चलते कर्रारही महिला को भर्ती करने के बाद महिला की मृत्यु होने पर परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। बता दें कि नगर में भवानी मवाना किला परीक्षित गढ़ रोड पर स्थित रत्न नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए देर रात भर्ती कराई महिला चिकित्सक की नर्सिंग होम संचालक की लापरवाही से जच्चा बच्चा की जान चली गई। आरोप है कि प्रसव पीड़ा के दर्द से कर्रारही रही गर्भवती महिला का उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि रक्त स्राव अधिक होने पर चिकित्सकों के हाथ पैर फूल गये ओर परिजनों को अन्य नर्सिंग होम में भर्ती करने की सलाह दी। महिला की जान पर बनने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया। बता दें कि मवाना के गांव कोल निवासी कृष्णदत्त ने देर रात करीब साढे नो बजे प्रसव पीड़ा के दर्द से कर्राह रही रही पत्नी सीमा को डिलीवरी कराने के लिए मवाना-परीक्षितगढ रोड स्थित रत्न नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। इस दौरान नर्सिंग होम में मौजूद स्टाफ ने महिला का आपरेशन कराने की बात कहते हुए भर्ती कर लिया लेकिन मामला बिगड़ता देख नर्सिंग होम संचालकों ने महिला को मेरठ रेफर कर दिया रेफर करने के बाद महिला के मृत घोषित होने पर महिला के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा ओर हंगामा कर नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा एवं तोड़फोड़ होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक एवं चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। वही नर्सिंग होम के संचालक अर्जुन कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि प्रसव पीड़ा के चलते महिला को परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया था लेकिन महिला के उपचार के दौरान महिला का चेकअप आदि कराया गया चेकअप में महिला में रक्त की कमी पाई गई महिला के परिजनों को रक्त मुहैया कराने की सलाह दी गई लेकिन परिजन रक्त उपलब्ध नहीं करा सके जिसके चलते महिला को नर्सिंग होम से रेफर कर दिया गया था इसके बाद महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम पर आकर तोड़फोड़ कर दी जबकि पूरा घटनाक्रम नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद है।