बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ओयो होटलों पर चला प्रशासन का हंटर एक ओयो किया सीज

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ओयो होटलों पर चला प्रशासन का हंटर एक ओयो किया सीज

इसरार अंसारी

कॉलोनी वासी ग्रहणीयों ने कहा कि कम उम्र के कपल ओयो में आते देख शर्मसार हो रहे कॉलोनी वासी ओयो के द्वारा नौजवान नस्ल को किया जा रहा बर्बाद,

मवाना । दौलत कमाने के नशे में चूर लोगों के द्वारा खोले गए ओयो होटल नगर क्षेत्र की नौजवान नस्ल को अंधकार की ओर धकेलने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसमें बुधवार को प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की है। बता दें कि नगर के हस्तिनापुर रोड पर बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित ओयो होटल संचालकों पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकंजा कसते हुए एक होटल को सील कर डीवीआर एवं रजिस्टर्ड आदि कागजात कब्जे में ले लिये है। एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने पुलिस बल के साथ कालोनी वासियो तथा हिन्दू संगठन की शिकायत के आधार पर देर शाम आधा दर्जन से अधिक ओयो होटलों पर छापा मारा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की छापामारी होती देख होटलों संचालकों में हडकंप मच गया तो वही होटलों में मौजूद कपल्स के भी पैर उखड गये। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि होटल संचालक एवं दलालों की सांठ गांठ से खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा है। हिन्दू संगठन एवं कालोनीवासियो का हंगामा होता देख कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ एक होटल को सील कर दिया है। मवाना हस्तिनापुर रोड स्थित पिंजरापोल एवं मध्य गंगनहर पर राणा एवं क्रोम आदि ओयो होटल कालेज एवं कालोनी के बाहर संचालित है। आरोप है कि मवाना नगर में उक्त ओयो होटल संचालकों ने खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा कराकर समाज का माहौल खराब कर दिया है। बुधवार शाम हिन्दू संगठन एवं कालोनीवासियो की शिकायत पर एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने थाना पुलिस के साथ उक्त होटलों पर छापा मारा। बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित होटल पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की छापामारी होती देख हडकंप मच गया तो वही होटलों में मौजूद कपल्स के भी पैर उखड गये। पुलिस ने कमरे में बंद कपल्स को बाहर निकल वाकर पूछताछ कर आईडी चैक की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटल्स में मौजूद कपल्स अधिकतर मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ, रामराज आदि स्कूल-कालेज से जुडे मिले। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पकडे गए कपल्स को हिदायत देकर छोड दिया जबकि एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने अवैध रूप से संचालित होटल की डीवीआर एवं रजिस्टर्ड आदि कागजात कब्जे में ले लिये है। कालोनी के लोगों ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि कालोनी के बाहर बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित होटल से निकलने वाली महिला एवं युवतियों को देख खुद की बदनामी झेलना पड रही है। महिलाओं की बात को सुनकर कालोनी के लोगों के साथ हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग उठाते हुए हंगामा कर दिया। एसडीएम अखिलेश यादव ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए सख्ती से कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद एसडीएम अखिलेश एवं सीओ आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से होटल संचालकों पर शिकंजा कसते हुए एक होटल को सील कर दिया है जबकि अन्य होटल संचालक से संचालित करने के लिए कागजात जमा करने के आदेश दिए हैं।