कोई रोको,जागोस गांव में यमुना नदी पर हो रहा अवैध रेत खनन , कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष

कोई रोको,जागोस गांव में यमुना नदी पर हो रहा अवैध रेत खनन , कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

 बड़ौत । तहसील क्षेत्र के जागोस गांव में यमुना नदी खादर क्षेत्र में रात के समय ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिये अवैध रेत खनन जारी। माफियाओं का असर के चलते गांव के लोगों द्वारा की गई शिकायतें हो रही हैं बेअसर। ग्रामीणों ने एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। 

जागोस गांव के किसान तहसील में पहुंचे तथा उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन की शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन को भी दी गई है, मगर पुलिस प्रशासन जानबूझकर इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ।  खनन माफियाओं व ग्राम वासियों में कभी भी टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

 बताया कि ,जब खनन माफिया को खनन करने से रोकते हैं, तो बेखौफ खनन माफिया ,गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं , जिसके चलते यहां कभी भी झगड़ा हो सकता है । ग्राम वासियों ने एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की । ग्राम प्रधान श्रीमती निशा शर्मा ने कहा कि ,अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेकर अवैध खनन के धंधे को रोकना होगा ,अन्यथा कभी भी यहां टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इस मौके पर किसान जगदीश शर्मा हरिओम शर्मा प्रमोद शर्मा समाजसेवी लवकुश यशपाल हरिभजन सेवाराम देवेंद्र सत्यपाल नरेश ओम दत्त संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।