जनपद के प्रभारी मंत्री ने किया सीएचसी बागपत का निरीक्षण, चिकित्सा सुविधाएं व व्यवस्था से हुए संतुष्ट

जनपद के प्रभारी मंत्री ने किया सीएचसी बागपत का निरीक्षण, चिकित्सा सुविधाएं व व्यवस्था से हुए संतुष्ट

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग में राज्यमंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने सीएचसी बागपत का किया औचक निरीक्षण। 

इस दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, पुरुष ओपीडी ,महिला ओपीडी, प्रसव कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड, एमएनसीयू वार्ड, पैथोलोजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दन्त रोग ओपीडी एवं नेत्र रोग ओपीडी का विस्तृत निरीक्षण किया।वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह गुर्जर ने हेल्थ एटीएम मशीन द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें समस्त रिपोर्ट सामान्य आयी। 

प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने एमएनसीयू वार्ड में भर्ती सुमायला पत्नी मोमीन निवासी माता कॉलोनी बागपत, फरमीना पत्नी शाहिद निवासी केतीपुरा बागपत तथा जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती रजनी पत्नी मोनू निवासी मीतली, उर्वशी पत्नी दीपक निवासी यमुना विहार बागपत, शफिया पत्नी जुल्फिकार निवासी गाजियाबाद, दीपा पत्नी सोनू निवासी अहैडा से वार्ता कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा अस्पताल द्वारा मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान भर्ती हुए मरीज अस्तपाल द्वारा मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं से सन्तुष्ट नजर आये। 

जसवंत सिंह सैनी द्वारा अस्पताल में औषधियों की उपलब्धता एवं चिकित्सा सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के में मंत्री द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओ को लेकर प्रसन्न्ता व्यक्त की गयी तथा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ आम जनमानस तक पहुँचाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह, एसडीएम निकेत वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत, सीओ युवराज सिंह, तहसीलदार प्रसून कश्यप, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी सहित चिकित्सक, स्टॉफ व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।