थाना समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त एवं डीआईजी
पूर्व में निस्तारित किए गए प्रार्थना पत्र का फीडबैक लेकर गुणवत्ता की जांच की
थाना समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त एवं डीआईजी
- पूर्व में निस्तारित किए गए प्रार्थना पत्र का फीडबैक लेकर गुणवत्ता की जांच की
- अचानक थाने में पहुंच गए थे उच्च अधिकारी
थानाभवन- थाना समाधान दिवस में मंडला आयुक्त सहित जिला अधिकारी डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायत को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। मंडला आयुक्त ने पूर्व में थाना समाधान दिवस में समाधान किए गए प्रार्थना पत्र पर शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लेकर प्रार्थना पत्र निस्तारण की गुणवत्ता की जांच की। अचानक उच्च अधिकारियों के पहुंचने से थाने में खलबली मच गई।
शनिवार के दिन थानाभवन थाने में थाना समाधान दिवस चल रहा था। जिसमें थानाभवन इंचार्ज थाने में विभिन्न प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। अचानक सहारनपुर मंडल आयुक्त डॉ ऋषिकेश भास्कर यशोद एवं जिला अधिकारी रविंद्र सिंह डीआईजी अजय साहनी पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा व एसडीएम और क्षेत्राधिकार सहित सभी अधिकारी थाना समाधान दिवस में पहुंच गए। अधिकारियों के थाना समाधान दिवस में अचानक पहुंचते ही थाने में हलचल मच गई। थाना समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की अधिकारियों ने शिकायत सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता व गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए। धर्म सिंह पुत्र आसाराम निवासी कादरपुर ने मोबिन पुत्र इसरार गांव सोहजनी ऊमरपुर निवासी पर नाले का पानी बंद करने का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण उसकी फसल बर्बाद हो रही है। रविंद्र कुमार पुत्र ऋषिपाल गांव भनेड़ा उद्दा के द्वारा विपक्षीय सुदेश पत्नी रतन सिंह भनेड़ा उद्दा के साथ कुर्रा बंदी को लेकर चल रहे विवाद को जल्द निस्तारण करने की गुहार लगाई। जलालाबाद निवासी कृष्ण कुमार वत्स ने विपक्षी राकेश के खिलाफ अपनी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया जबकि जलालाबाद निवासी राकेश शर्मा ने कृष्ण कुमार वत्स के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पक्के खड़ंजे की ईट चोरी करने का आरोप लगाया। जिसमें अधिकारी ने मौके पर पहुंचे जांच कर निस्तारण के आदेश दिए। राजबाला पत्नी ताराचंद गांव अहमदपुर ने सचिन नितिन अतर कली के द्वारा घरेलू संपत्ति में हिस्सा न देने का आरोप लगाया। ऋषिपाल पुत्र तूमन सिंह गांव हरड़ ने अपने बड़े भाई ओमप्रकाश पर जमीन कब्जाने संबंधित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वंही मंडल आयुक्त ने थाना समाधान दिवस में पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण की गुणवत्ता को जांचने के लिए शिकायतकर्ता को फोन करके फीडबैक जाना। जिसमें तीन शिकायतकर्ताओं में से एक शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र के निस्तारण से असंतुष्टि जाहिर की। वही डीआईजी अजय साहनी ने भी पुलिस संबंधित शिकायततो एवं थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के पुलिस को आदेश दिए। थाना समाधान दिवस में आवारा पशुओं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर मंडला आयुक्त ने जल्द कार्रवाई करने के नगर पंचायत को आदेश दिए।