बसपा प्रत्याशी रजा हसन के जनसंपर्क अभियान में जुटे कार्यकर्ता , बसपा जिलाध्यक्ष मांगेराम जाटव ने झौकी ताकत
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल | नगर पंचायत के अध्यक्ष पद से बसपा के उम्मीदवार चौ रजा हसन को कार्यकर्ताओं की मेहनत और जिलाध्यक्ष मांगे राम जाटव सहित वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए लगातार जनसंपर्क का असर अब दिखने लगा है और लोगों की जुबान पर उनको मिल रहे सर्व जातीय समर्थन की चर्चा होने लगी है |
बसपा के जिलाध्यक्ष मांगेराम जाटव ने लोगों से बसपा के उम्मीदवार चौ रजा हसन को जिताने की अपील के साथ ही डोर टू डोर जाकर आश्वासन दिया कि, विकास, भाईचारा और योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन बसपा प्रत्याशी के द्वारा ही संभव है | दलित समाज के साथ ही अल्पसंख्यकों व पिछड़े वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य करने की शैली के कारण ही रजा हसन बसपा के साथ ही रटौल के लोगों की पहली पसंद होनी चाहिए |
वहीं रटौल नगर पंचायत से बसपा के चेयरमैन पद के उम्मीदवार चौ रजा हसन ने कहा कि, जनसेवा और नगर का विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है, इसी के मद्देनजर बसपा ने प्रत्याशी बनाया और नगरवासियों ने समर्थन दिया, जिसके लिए सभी का शुक्रिया अदा किया | कहा कि, मतदान के दिन भी सभी की जुबान पर हाथी मेरे साथी हो और बैलेट पेपर लेकर हाथी पर मोहर लगाकर अपने मंसूबे पूरे होते देखें |
इस अवसर पर चौ नदीम ने कहा कि, रटौल कस्बावाशियों ने मतदान के दिन हाथी के साथी बने चौ रजा हसन के लिए वोटिंग करने की ठानी है | संपर्क अभियान में मा जमील ,चौ नजम ,चौ मुज़क्कर ,हाजी इसरार ,जाफर, आकिब ,रामपाल जाटव ,ज्ञान प्रकाश बबलू जाटव आदि लोग मौजूद रहे |