सांसद को ज्ञापन देकर एकल संतान के मामलों में मात- पिता की सेवा के मद्देनजर ट्रांसफर में वरीयता की मांग
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में माता पिता की एकल संतान के मामलों में पुत्र अथवा पुत्रवधु के स्थानांतरण को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की मांग की है |
शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण के आवास पर शिष्टाचार भेंट के लिए आए सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को प्राथमिक शिक्षिकाओं के स्थानांतरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा ,जिसमें शिक्षक नेता दुहूण ने मांग की है कि ,यदि कोई सर्विस पेशा व्यक्ति अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और उसकी पत्नी पूर्वांचल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है, तो ऐसे प्रकरण को विशेष श्रेणी में लेकर उसका स्थानांतरण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। ऐसे जोड़े दूर रह कर अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा नही कर पा रहे हैं ,जो कि प्रथम अनिवार्यता है।
सांसद डॉ सिंह ने आस्वास्त करते हुए कहा कि , ऐसे प्रकरणों की एक सूची उन्हें दी जाए, वे इसके लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष कोमबीर सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।