नंगला कनवाडा में महिला सशक्तिकरण हेतु सिलाई, पार्लर व मेंहदी प्रशिक्षण शिविर संपन्न
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
दोघट।जनपद के नंगला कनवाडा गांव में 3 माह के सिलाई, पार्लर व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन अवसर पर सफल प्रशिक्षुओं को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र वितरित कर आत्मनिर्भरता हेतु स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री अमित चौधरी सहित मांगेराम प्रधान व गुलाब सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।अध्यक्षता चौ मांगेराम प्रधान व संचालन शिवम शर्मा ने किया। इस दौरान केंद्र पर 40 बालिका एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित चौधरी ने कहा कि, ट्रस्ट के द्वारा चौगामा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, जिनका लाभ हमारी बालिकाओं और महिलाओं को स्वावलंबी होने के साथ ही अनुशासन व सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने में भी हो रहाहै ।ट्रस्ट के चेयरमैन एड रणवीर चौधरी ने कहा कि, जिले में हमारी समाजसेवी संस्था के माध्यम से हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास है ,जिसको जिस प्रकार की आवश्यकता है।ट्रस्ट सभी को साथ जुड़कर काम करने के लिए भी आमंत्रित करती है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रधान मांगेराम ने कहा कि, गांव कनवाडा में संस्था ने हर घर तक पहुंचकर सीखने में रुचि रखने वाली प्रत्येक महिला व बालिकाओं को सिखा कर बहुत ही पुनीत कार्य किया है ,जिसके लिए पूरे गांव की तरफ से संस्था परिवार को धन्यवाद के साथ ही आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण के सतत् प्रयास जारी रखने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गुलाब सिंह, टीना चौधरी, रामकला, अंकुर कुमार, सारिका, प्रशिक्षिका कोमल, आंचल, तनु, मेघा, सोनिका, जानिश, सोनिया, रानी, कीर्तिका, ज्योति, काजल, कोमल, नेहा, शिवानी, रचना, जोनी, ममता, राधा, आरती, रजनी, ऋतु, अंतिका, अंशिका, पायल, रूपा, प्रियंका, पूजा आर्य, अंशु आर्य, सोनम, पूनम, राशि, प्राची व साजिया आदि उपस्थित रहे ।