खुले में पड़ी हुई है भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां बच्चों जानवरों का बना हुआ है खतरा 

खुले में पड़ी हुई है भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां बच्चों जानवरों का बना हुआ है खतरा 

महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई शारदा नहरपुल के पास गड्ढे में भारी संख्या में पड़ी हुई है एक्सपायरी दवाइयां ग्रामीणों में आक्रोश। मिली जानकारी के अनुसार बता दें हरदोई शारदा नहरपुल के पास दो गत्तों में भरकर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां पड़ी हुई है। खुले में पड़ी ये दवाइयों के कारण जानवर बच्चों को खा लेने का खतरा बना हुआ है वही जानवर चरा रहे कुछ लोगों ने बताया कि दवा एक्सपायरी हो गई थी तो मिट्टी में दबाकर‌‌ नष्ट कर दी जाती यहां खुले में इस तरह फेंक देने से जानवर या कोई बच्चा उसे खा सकता है जिससे उसके जीवन पर संकट आ सकता है या उसकी मौत भी हो सकती है। प्रश्न उठता है आखिर में दो गत्तों में भरकर यह दवाइयां कब फेंकी गई है और यहां कौन ‌फेक गया है दवा के रैफर पर प्रिंट रेट भी पड़ा हुआ है 2023 एक्सपायरी भी लिखा हुआ है  इससे एक बात स्पष्ट होती है यह दवा किसी मेडिकल स्टोर या किसी प्राइवेट संचालित अस्पताल की हो सकती हैं फोटो में आप स्पष्ट देख सकते हैं की दवा खुले में पड़ी हुई है। फिलहाल यह एक्सपायरी दवाइया कहां से आई किसने यहां फेंका यह एक रहस्य बना हुआ।