बछरावां रायबरेली। कस्बे के राजामऊ रोड पर स्थित कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग में दुकान का सारा सामान जलकर स्वाहा । करोड़ों का हुआ नुकसान दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू। जानकारी के अनुसार कस्बा अंतर्गत तीन मंजिला जनता क्लाथ हाऊस कस्बे का बड़ा शोरूम है जिसमें महिला ,पुरुष वृद्ध तथा छोटे से बड़े बच्चों के लिए छोटे से वस्त्रों से लेकर भारी वस्त्रों का भंडारण था। दुकान मालिक के अनुसार बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास अचानक आग लग गई। दुकान मालिक का लड़का तीसरी मंजिल पर सोया हुआ था जब उसने देखा चारों तरफ धुआं भर गया तो आनन-फानन में स्वयं निकलकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की कई गाड़ियां रात से लेकर सुबह तक आग बुझाने में लगी रही। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे कपड़े फर्नीचर जरूरी कागजात जलकर खाक हो चुके थे। करोड़ों के नुकसान का अनुमान है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक लगी हुई थी की अगल बगल बने मकान दुकानों की दिवालों मे दरारे पड गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई और पड़ोस की दुकानों में आग नहीं पहुंच पाई थी अन्यथा और भी नुकसान हो सकता था। कयास लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है जिससे भारी नुकसान हुआ है आग लगने के कारणों की सत्यता क्या है जांच के बाद ही पता चल पाएगा। भारी नुकसान के कारण दुकान मालिक सहित पूरा परिवार सदमे में है।