परीक्षितगढ़ महोत्सव मे भागवत गीता का पाठ किया
परीक्षितगढ़ महोत्सव मे भागवत गीता का पाठ किया।
अखिल विद्या समिति द्वारा आयोजित परीक्षितगढ़ महोत्सव में आज समिति कार्यालय पर श्रीमद्भागवत उगीता का पाठ किया समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने श्रीमद्भागवत गीता का वर्णन करते हुए कहा कि जब रण भूमि कौरव पांडव की सेना आमने-सामने भगवान श्री कृष्ण ने अपने रथ को युद्ध भूमि के बीच में ले जाकर अर्जुन को गीता का संदेश दिया और उन्हें युद्ध के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हे पार्थ आत्मा अमर है इसे अग्नि चला नहीं सकती कोई तत्व इसे मिटा नहीं सकता इसलिए व्यर्थ की चिंता मत करो जो कल किसी और का था आज तुम्हारा है कल किसी और का होगा कर्म ही तुम्हारी पहचान है इसलिए अपना कर्म करो और अब तुम्हारा कर्म है युद्ध करना और विजय प्राप्त करो। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल शर्मा, रामनारायण शर्मा,संजय शर्मा,राम अवतार नागर,डॉ अमित वर्मा,महावीर गुप्ता,पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी, मोहिनी वर्मा, काजल चौधरी,रिंकू सिंह,कात्यायनी रुहेला, योगेश नन्दनी,प्रभा नागर, रामकुमारी, सन्त राम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, आदि उपस्थित रहे।