परीक्षा पर पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद का सीधा प्रसारण रुद्रा इंस्टिट्यूट के बच्चों को मिली नई ऊर्जा ।

परीक्षा पर पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद का सीधा प्रसारण रुद्रा इंस्टिट्यूट के बच्चों को मिली नई ऊर्जा ।

इसरार अंसारी

 मवाना । शुक्रवार को नगर के मेरठ रोड मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर संवाद चर्चा का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए जिसमे रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना खुर्द की कार्यकरिणी निर्देशिका डा उर्मिला मोरल, उपप्राचार्य डॉ पूनम नागर, निदेशक सोनू यादव, डीन संजीत सिंह, निधि शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने भाग लिया जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की जिसमे नरेंद्र मोदी द्वारा बताया गया कि छात्रों को मोबाइल फोन से दूरी बनानी चाहिए, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अपने ऊपर काबू न होने दे सही तकनीनी का समय से तथा सीमित अवधि तक ही उपयोग करे, परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का दबाव में न रहे ,सही ख़ानपान रखे, पुरी नींद लें, प्रधानमंत्री द्वारा छात्र परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से सभी बच्चे काफी खुश हम प्रभावित हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन में चीफ प्रॉक्टर राहुल पोसवाल, सतेंद्र भाटी, गुलफाम अंसारी, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।