अज्ञात लोगों ने टाइपिंग इंस्टीट्यूट फोटो स्टेट की दुकान के बोर्ड किये क्षतिग्रस्त तहरीर सौंपी।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के हस्तिनापुर रोड थाने किराए के समीप अज्ञात लोगों ने फोटोस्टेट व ऑनलाइन वर्क की दुकान के बोर्ड इत्यादि फाड़कर छद विछद कर दिए जिसके बाद दुकान स्वामी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है। बता दें कि नगर के रामबाग कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र कटार सिंह ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया की थाना तिराहे के निकट उनकी कुमार टाइपिंग इंस्टीट्यूट व फोटोस्टेट की दुकान है। मंगलवार रात्रि में वो रोजाना की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए बुधवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा की दुकान में बोर्ड आदि फटे पड़े हैं। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला की कुछ युवक दुकान का बोर्ड फाड़ रहे हैं प्रार्थी राजेंद्र कुमार ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर सौंप कर अज्ञात के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है। वही दुकान स्वामी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके व्यवहार एवं कार्यों में कुशलता के चलते कुछ लोग उनसे ईर्ष्या रखते हैं इसी के चलते उनकी दुकान पर इस प्रकार की हरकत की गई है। अज्ञात लोग इससे बड़ी किसी और घटना को अंजाम ना दे सके पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।