पालिका में शोक सभा कर सड़क हादसे में मृतक ईओ लावड़ लिपिक टीसी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसरार अंसारी।
मवाना । मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब एवं अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने समस्त पालिका प्रशासन के साथ लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे का शिकार हुए मृतक लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हापुड़ निवासी सुधीर सिंह मवाना खुर्द निवासी लिपिक असलम तथा नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद लावड़ एवं मवाना पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत टीसी के पद पर कार्य तनुज तोमर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक शोक सभा की गई शोक सभा में 2 मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। बता दें कि आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में मंगलवार को दिन निकलते ही एक भीषण सड़क हादसे
में लावड़ सिवालखास नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिले के कस्बा लावड सिवालखास नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हापुड़ निवासी सुधीर सिंह वह मवाना खुर्द निवासी लिपिक असलम ओर कार चला रहे तनुज तोमर सोमवार को लखनऊ से मेरठ के लिए वापस लौट रहे थे। इस दौरान उन्नाव कट के पास आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंचने पर घना कोहरा होने के चलते कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई तथा पीछे से आ रही अन्य कार भी कार से टकरा गई जिसके चलते सड़क दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कन्नौज स्थित तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सबसे पहले अधिशासी अधिकारी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद असलम और तनुज की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। कन्नौज पुलिस ने मामले की जानकारी दौराला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को फोन पर दी। सूचना मिलने पर मवाना पालिका एवं लावड़ नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कस्बे के गणमान्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। तनुज ठाकुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत मवाना एवं लावड़ नगर पंचायत में टीसी की जिम्मेदारी दी गई थी।