सामान्य,पुलिस और व्यय प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

सामान्य,पुलिस और व्यय प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

 रमेश बाजपेई 
रायबरेली । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में आए हुए सामान्य प्रेक्षक श्री प्रियातू मंडल ने बचत भवन सभागार में नामांकन के उपरांत वैध पाए गए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत बचत भवन सभागार में बैठक की।श्री मंडल ने निर्देश दिए कि मा0 चुनाव आयोग की गाइडलाइन का गंभीरता से पालन किया जाए। सभी राजनीतिक दल अपने  पार्टी कार्यकर्ताओं को भी आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने का निर्देश दें। क्योंकि जाने अनजाने में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उसका खामियाजा संबंधित राजनीतिक दल को उठाना पड़ता है।पुलिस प्रेक्षक श्री बाबूलाल मीना ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तोप्रशासन को अवश्य अवगत कराए,जिससे कि समय रहते उसका निराकरण कराया जा सके। इसके अतिरिक्त उन सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जाए जहां पर भी मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हो।
व्यय प्रेक्षक श्री शैलेन समद्दर ने निर्देश दिए की राजनीतिक दल निर्वाचन के दौरान अपने खर्चों का विवरण अवश्य उपलब्ध कराए। दल अपने प्रचार प्रसार के लिए इलेक्ट्रॉनिक,प्रिंट,सोशल मीडिया,पैंपलेट या अन्य कोई माध्यम जिनकी अनुमति मा0 आयोग द्वारा दी गई हो उसका भी व्यय विवरण उपलब्ध कराएंगे। 
बैठक में जिला निर्वाचनअधिकारी हर्षिता माथुर,पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण डॉ0 भावना श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।