हीट वेव और लू के बावजूद बढ रहे हैं मच्छर, लूम्ब में किया गया एंटी लारवा का स्प्रे

हीट वेव और लू के बावजूद बढ रहे हैं मच्छर, लूम्ब में किया गया एंटी लारवा का स्प्रे

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

छपरौली।क्षेत्र के लूम्ब गांव में कराया गया एंटी लारवा का छिड़काव।     समाजसेवी मनीष चौहान द्वारा बढते मच्छरों के प्रकोप तथा बीमारियों की रोकथाम हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सम्मुख रखी थी समस्या। 

हीट वेव और लू के बावजूद मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, जिससे बीमारियां भी फैल रही हैं।लूम्ब गाँव के जागरूक समाजसेवी मनीष चौहान ने कुछ दिन पहले इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की थी, जिन्होंने तत्समय आश्वासन दिया था कि, जल्द ही वह गांव में एंटी लारवा का छिड़काव कराएगे। इसी क्रम में आज लूम्ब गांव में सफाई कर्मी बबीत के माध्यम से दवा का छिड़काव कराया गया। बताया कि,यह अभियान चलता रहेगा इस अवसर पर मनीष चौहान ,बबीत ,दीपू, मनित राजीव आदि उपस्थित रहे।