रजिस्ट्री कराने के बाद भी मकान पर दबंगई के चलते नहीं दिया कब्जा, महिलाओं ने किया थाने पर प्रदर्शन

रजिस्ट्री कराने के बाद भी मकान पर दबंगई के चलते नहीं दिया कब्जा, महिलाओं ने किया थाने पर प्रदर्शन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट |थाना क्षेत्र के पुसार गाँव में महिला को बैनामा कराए जाने के बाद भी कब्जा न दिए जाने के चलते महिलाओं ने प्रदर्शन कर शीघ्र कब्जा दिलाने की मांग की |


बताया गया कि, शिकायत करने के बावजूद भी विक्रेता मालिक ने बैनामे के अनुसार कब्जा नहीं दिया, उल्टे महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई | पुषार गांव की महिलाओं ने सरिता शिव प्रसाद के नेतृत्व में दोघट थाने पहुंचकर राष्ट्रीय महिला एकता संगठन के बैनर पर प्रदर्शन करते हुए दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की |


बताया गया कि, पुसार गांव निवासी सरिता पत्नी शिव प्रसाद ने गांव के ही एक व्यक्ति से मकान का बैनामा कराया था, बैनामा कराने के बाद भी दबंग व्यक्तियों ने सरिता को मकान के कागजात के आधार पर मकान खाली नहीं किया , बल्कि गाली गलौज की तथा  उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया  |

इस अवसर परदर्जनोंन महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला एकता संगठन मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की | प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौसम प्रदेश अध्यक्ष अनिता मोहिनी जूली दिव्यांशी निक्की बबली सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं |