सर्व समाज खाप चौधरी के बडौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राममेहर शर्मा की ताजपोशी
••चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने वंशानुगत उल्लेखनीय सेवाभाव के चलते कराया पदग्रहण
••गौ गंगा गायत्री की समृद्धि के संकल्प के साथ एकता, सहयोग व शिक्षा पर बल तथा दुर्व्यसनों से मुक्ति का आह्वान
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत। चौधरी चौरासी देशखाप एवं
सर्वसमाज खाप चौधरी संगठन के अध्यक्ष पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष व लंबरदार मुखिया पद पर राममेहर शर्मा को किया गया नियुक्त।जनपद और प्रांतीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समारोह पूर्वक हुआ शपथ ग्रहण एवं कार्यभार ग्रहण।
बडौत क्षेत्र पंचायत सदस्य पं राममेहर शर्मा को बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वंशानुगत एवं खाप परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति से लंबरदार नियुक्त किया गया।इस अवसर पर चौधरी देशखाप पं सुभाष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा के पूर्वज इस पद पर रहते हुए समाज की सेवा करते रहे। उनके द्वारा ब्राह्मण समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा एवं समाज में एकता स्थापित करने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के चलते अब राममेहर शर्मा भी उस जिम्मेदारी को निभाएंगे।,
इस अवसर पर सभी थांबा चौधरियों ब्राह्मण संगठनों के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित ब्लॉक अध्यक्षों लंबरदार एवं मुखियाओं द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा समाज की एकता एवं युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य,समाज में बढ़ते आपराधिक मामलों पर कैसे रोक लगे , आदि मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये । मंच संचालन कर्ता बिल्लू शास्त्री रहे ।
समारोह में पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा,
महंत महामंडलेश्वर बालैनी पं घनश्याम शर्मा ,चौ बावली नीतिश शर्मा,चौ ओमकार दत्त शर्मा,सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शरू जागोस,ब्राह्मण महासभा महेंद्र दत्त शर्मा महंत पंचमुखी संदीप शास्त्री,कृष्णा शर्मा विनीत शर्मा,लोकेश् वत्स,योगेश्वर प्रधान, रमेश सभासद,महेंद्र गौड किरठल,दीपक चिरंजी,राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष,शिक्षक नेता पंकज शर्मा,आशीष प्रधान खेड़की, विजयपाल शर्मा,श्रद्धानंद शर्मा, मा नरेंद्र शर्मा बरवाला,मुकेश नांगल,प्रदेश सचिव लोकेश वत्स,विक्रम प्रधान, चौ कृष्ण कुमार,चौ बिजरोल शिव कुमार शर्मा,चौधरी बामडोली हरिओम शर्मा,चौ छपरौली अनिल शर्मा,पट्टी मेहर जाट समाज चौ बृजपाल सिंह,एड राधेश्याम शर्मा , चौ ऋषिपाल शर्मा बिराल,जगदीश शर्मा,प्रदेश सचिव रविंद्र भारद्वाज, राजपाल शर्मा वात्सायन,दिनेश शर्मा संस्कृति स्कूल, राधेश्याम दरोगा, मां रामकिशोर शर्मा,वीरेंद्र शर्मा शिकोहपुर राधेश्याम बिजली, अनिल शर्मा, प्रमोद शर्मा बेगमाबाद गढ़ी , देवदत्त जागोस आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकता, सहयोग व शिक्षा पर बल दिया तथा दुर्व्यसनों से मुक्त रहकर गौ, गंगा गायत्री की संस्कृति से जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया।