किसी प्रकार का मादक वस्तु ट्रांसपोर्ट के जरिए बाहर ना भेजी जाए = आबकारी अधिकारी
सहारनपुर , शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध मदिरा की तस्करी के रोकथाम हेतु आज को जिला आबकारी अधिकारी ,सहारनपुर करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबकरी निरीक्षक सेक्टर 1 शैलेंद्र सिंह ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 विकास यादव ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 अक्षय कुमार, के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर में स्थित गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मादक वस्तु बरामद नहीं हुई
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया आज मैंने एक टीम तैयार की थी जिसका नेतृत्व मेरे द्वारा किया गया और शहर की ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम पर चेकिंग अभियान चलाया गया इसका मकसद था किसी प्रकार की अवैध मादक वस्तु ट्रांसपोर्ट के जरिए दूसरे जिले में न जाने पाए जिसकी गहनता से ट्रांसपोर्ट पर रखें सम्मान की जांच की गई और ट्रांसपोर्ट मालिक व मुंशीयों को बताया भी गया है किसी प्रकार का मादक वस्तु ट्रांसपोर्ट के जरिए बाहर ना भेजी जाए अन्यथा ट्रांसपोर्ट के स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी
टीम में सेक्टर 1 आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक विकास यादव , प्रधान सिपाही राजेश, सिपाही राजेश कुमार, सिपाही सोनू कुमार, प्रधान सिपाही बलबीर सिंह, सुदीप कनौजिया, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे