ईंट भट्टे की पत्रावली उठा ले जाने से 5 माह से नहीं मिली मजदूरों को मजदूरी, डीएम से की शिकायत 

ईंट भट्टे की पत्रावली उठा ले जाने से 5 माह से नहीं मिली मजदूरों को मजदूरी, डीएम से की शिकायत 

रमेश बाजपेई 
रायबरेली दबंग युवक द्वारा ईंट भट्टे की पत्रावली उठा ले जाने से 5 माह से नहीं मिली मजदूरों की  मजदूरी, मजदूरी न मिलने के कारण सभी भुखमरी के कगार पर पहुंचे, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, मामला सदर तहसील के अंतर्गत थुलवासा गांव में स्थित कान्हा ब्रिक फील्ड का है आरोप है कि ईंट भट्टे के मलिक अजय मोहन अग्रवाल का हार्ट अटैक से 14 फरवरी 2024 को निधन हो गया था, इसके बाद ईंट भट्ठे में साझीदार सोमनाथ वाजपेई की नियत खराब हो गई और वह भठ्ठे में जीएसटी टीम का छापा पड़ने की बात कह कर वहां रखे सभी रजिस्टर व महत्वपूर्ण पत्रावलियों को उठा ले गए, इसके बाद लगभग 5 महीने से मजदूरों का मजदूरी नहीं मिल पा रही है जिससे उनके व उनके परिवार के सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया, ईंट भट्ठे में उत्तर प्रदेश व प्रदेश के बाहर छत्तीसगढ़ झारखंड सहित विभिन्न जनपदों के लगभग 65 मजदूर काम करते हैं,सभी मजदूरों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दबंग सोमनाथ के वाजपेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्रावली व वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।