स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को रोगों से बचाव के दिये टिप्स
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।नगर के मेरठ रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के निकट शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, इसमें मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी और उन्होंने अपना इलाज कराया।
जैन एकता मंच के प्रभारी मंत्री एवं बागपत के जिला मंत्री तथा भारतीय जैन महासंघ के प्रदेश मंत्री राजा जैन के सौजन्य से लगे स्वास्थ्य शिविर में भारतीय जैन महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश जैन, जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन व जैन एकता मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप जैन उपस्थित रहे तथा मरीजों को रोगों से बचाव के टिप्स भी दिये।
शिविर में अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉ मृणाल शर्मा एचऑडी ऑर्थो, डॉ मोहित भूटानी डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ मोहित शर्मा इंटरनल मेडिसिन उपस्थित हुए। शिविर में डॉक्टरों ने हड्डी रोग, ह्रदय रोग व पेट रोग के लगभग 250 मरीजो की निशुल्क जांच की। शिविर में ईसीजी, बीएमडी, शुगर व बीपी आदि की भी निशुल्क जांच की गयी। संचालन दिनेश जैन ने किया।
इस मौके पर भारती जैन, अमित जैन, जिला मंत्री पारस जैन, जिला उपाध्यक्ष वासु जैन, शंकर, सन्नी जैन, बबीता जैन, खुशी जैन, परी जैन, सलोनी जैन, गौरी जैन आदि थे।