यातायात नवम्बर माह-2022 की विशाल जागरूक बाईक रैली को डीआईजी,एसएसपी एसपी-सिटी ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

यातायात नवम्बर माह-2022 की विशाल जागरूक बाईक रैली को डीआईजी,एसएसपी एसपी-सिटी ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

यातायात को लेकर बोलें डीआईजी सुधीर कुमार सिंह,आपकी अपनी सुरक्षा आपके हाथ

सहारनपुर

आज से यातायात माह की शुरुआत हो गयी है,अपनी सुरक्षा को देखते हुए वाहन धीमी गति से चलाए,तीन सवारी ना बैठाए,बिना हेलमेट दुपहिया वाहन ना चलाए एवम चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करे।आज यातायात माह को लेकर पुलिस के जवानों ने रिजर्व पुलिस लाईन से यातायात माह जागरूक बाईक रैली निकाली,इस जागरूक बाईक रैली को डीआईजी सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया,इस मोके पर भारी पुलिस बल रहा मोजूद।यह यातायात जागरूक बाईक रैली रिजर्व पुलिस लाईन से शुरू हुई,जो शहर के विभिन्न बाजारों,चौराहों से निकलती हुई आखिर में पुलिस लाईन में ही समाप्त हो गई।इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा,कि पूरा नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जाएगा, ट्रेफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।सुधीर कुमार सिंह ने कहा,कि यातायात जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य है,सभी लोग सुरक्षित रहे, यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें और लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने लोगों से अपील की,कि ट्रेफिक नियमों का पालन करें,अपना वाहन धीमी गति से चलाए एवम दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।