पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थान निर्धारित समय-सरणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थान निर्धारित समय-सरणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

सहारनपुर,

 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देशित किया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थान निर्धारित समय-सरणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य को विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए अनुपालन करना सुनिश्चित करें। 

 जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया कि नयी संशोधित समय-सारणी के अनुसार दशमोत्तर कक्षाओं हेतु मास्टर डाटा अपडेट करने की तिथि 10 अक्टूबर 2022 कर दी गयी है। पूर्वदशम कक्षा 9-10 के छात्रों के आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 अक्टूबर 2022 है तथा संस्था के लॉगिन से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबा 2022 है। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रों के आनलाईन आवेदन करने की तिथि 07 नवम्बर, 2022 है एवं संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2022 हैं। समस्त हाई स्कूल व इन्टर कालेज अन्तिम तिथि का इन्तजार न करें तथा रोजाना पात्र छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित करें।

 अपात्र छात्रों के डाटा को रिजेक्ट कर दें तथा समस्त पात्र छात्रों का डाटा अपने लॉगिन से अग्रसारित करें। यदि संस्था स्तर पर पात्र छात्रों का डाटा अवशेष पाया जाता है तो संस्था के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त छात्रों के बैंक खाते आधार से सीडेड व NPCI मैपर पर मैप कराना सुनिश्चित करें। U-DISE CODE (class 9-10 and 11-12) AISHE CODE (for instt) या NCVT CODE या अन्य कोड जो संस्थान को मिला है वह भी मास्टर डाटा में अंकित करें। उक्त कोड न भरने के कारण उन शिक्षण संस्थानों को भारत सरकार की गाईड लाईन एवं छात्रवृत्ति नियमावली के अनुसार छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा।

 इसके साथ ही शिक्षण संस्थान समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति नियमावली व आवेदन करने की तिथि/संदेहास्पद डाटा सही करने की तिथि से अवगत करायें। छात्र के संदेहास्पद डाटा को सही करने के उपरांत संस्था को भी अपने लॉगिन से छात्र का डाटा पुनः अग्रसारित करना होगा।

--------------------------------------