साइकिल रैली से दिया स्वच्छता का संदेश
सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत "क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी, ऐसा हो हमारा स्मार्ट सिटी" के नारे के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के प्रति लोगों को जागृत करने के उद्देश्य से आज एक स्वच्छता साइकिल रैली निकाली गई। नगर निगम द्वारा साइकिल मोटिवेशन क्लब के सहयोग से निकाली गई साइकिल रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर कर तथा साइकिल चलाकर अपर नगरायुक्त राजेश यादव और अंतरराष्ट्रतीय साइक्लिस्ट व नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर बाबूराम सैनी ने किया l साइकिल रैली हसनपुर चौक से शुरू होकर दिल्ली रोड, कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता कोई कार्य नहीं है बल्कि व्यक्ति का संस्कार और समाज व राष्ट्र की आवश्यकता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सहारनपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है, हमारा लक्ष्य है कि हम 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहला और देश में टॉप फाइव में स्थान प्राप्त करें और यह तभी संभव है जब महानगर का प्रत्येक व्यक्ति नगर निगम के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कूड़े को नाले नालियों व सड़कों पर न फैलाकर निगम की गाड़ियों में ही कूड़ा डालें। स्वच्छता साइकिल रैली में सहायक नगरायुक्त अशोक गौतम , साइकल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक प्रेम सिंह के अलावा मोहित तलवार, अनुभव, अरसद, दीपक, पंकज कुमार, अगम तोमर, पवन राणा, विजेन्द्र तोमर, शबाना खान, आंचल सिंह , खुशी व आरजू आदि साइक्लिस्ट शामिल रहे।