नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान सड़क निर्माण सम्बंधी शिकायतों की रही भरमार -जनसुनवाई में 13 में से 3 शिकायतों का किया गया निस्तारण

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान सड़क निर्माण सम्बंधी शिकायतों की रही भरमार  -जनसुनवाई में 13 में से 3 शिकायतों का किया गया निस्तारण

सहारनपुर। नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को 13 शिकायतें आयी जिनमें से तीन शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। आठ शिकायतें सड़क निर्माण सम्बंधी रही, जबकि नाला, नलकूप और टैक्स सम्बंधी एक-एक तथा दो शिकायतें लाईट सम्बंधी रही। निर्माण सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध में नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

वार्ड 49 मुबारकशाह की पार्षद जमा प्रवीन के प्रतिनिधि सईद सिद्दकी ने नाला निर्माण व नलकूप लगाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने अपने वार्ड नाजिरपुरा के कुछ क्षेत्रों में लाइटें लगवाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में लाईट लगवाने का कार्य ईईएसएल द्वारा कराया जा रहा है, वर्तमान में कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया है कि स्टॉक में अभी लाईट उपलब्ध नहीं है, लाईट उपलब्ध होते ही लाईट लगवा दी जायेगी। वार्ड संख्या 62 पिलखन तला निवासी इजहार मसूरी ने भी लाईट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

वार्ड 46 शिवेन्द्र विहार निवासी सोनू, वार्ड 31 मानकमऊ निवासी महमूद अली, वार्ड 33 ब्रदर्स कॉलोनी निवासी नरेश शर्मा, वार्ड 6 मित्तल नगर निवासी शहजाद, वार्ड 46 सुपर विहार निवासी सतवीर, वार्ड 37 गिल कॉलोनी निवासी राजीव चौहान, वार्ड 62 पिलखनतला निवासी इजहार मंसूरी आदि ने सड़क निर्माण के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए। जिनके सम्बंध में नगरायुक्त ने क्षेत्रीय अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सत्येन्द्र तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।