प्रतिभा सिंह को मिलेगा 11वें वर्ष का 'प्रखरबुद्धि पुरस्कार
साहित्यकार एवं लेखक दिनेशचंद द्विवेदी के नाम से 2012 से दिया जा रहा पुरस्कार
अरविंद माधुरी तिवारी महाविद्यालय की टॉपर है छात्रा
उरई। गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं लेखक के नाम से 2012 से शुरु हुआ 'प्रखरबुद्धि पुरस्कार' फिर से एक टॉपर छात्रा की झोली में गया है। वर्ष 2022 का पुरस्कार अरविंद माधुरी तिवारी महाविद्यालय की बीए सेकेंड सेमेस्टर की टॉपर प्रतिभा सिंह को दिया जाएगा।
प्रखरबुद्धि पुरस्कार समिति के अध्यक्ष अरविंद गौतम एडवोकेट और सचिव डा. अंकुर शुक्ला ने नाम की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार भी प्रखरबुद्धि पुरस्कार जीतने वाली छात्रा ही बनी। उन्होंने बताया कि 2012 से डॉ. दिनेशचंद्र द्विवेदी के नाम से यह पुरस्कार विद्यार्थी वर्ग को देने का सिलसिला शुरू हुआ था। पुरस्कार का इस वर्ष 11वां वर्ष है। अभी तक 2016 में ही पुरस्कार कोई छात्र जीत पाया, अन्यथा छात्राएं ही इसकी हकदार बनी हैं। 2022 का पुरस्कार अरविंद माधुरी तिवारी महाविद्यालय की कला वर्ग की टॉपर प्रतिभा सिंह पुत्री अजय सिंह भदरेखी को 13 नवम्बर को आयोजित समारोह में मिलेगा। पुरस्कार के तहत छात्रा को नकद धनराशि व प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा।