पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया भण्डाफोड़

उरई पुलिस, सर्विलांस तथा एसओजी की टीम ने घटना का किया पर्दाफा

रिपोर्ट-विष्णु चंसौलिया ब्यूरो जाल़ौन।

उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उरई कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने उरई के मोहल्ला राजेन्द्र नगर से अगस्त माह में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए दस अंतर्राज्यीय चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

 अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि पिछली 30 अगस्त को उरई के राजेश प्रताप सिंह के यहाँ से 80 जीआई पाइप की चोरी हो गई थी। चोरी के अनावरण के लिए पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया था। आज पुलिस ने सात मील के पास वेयरहाउस के पास से अभियक्तगणों को दो ट्रक, एक कार तथा 130 पाइप के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पाइप की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह कार से घूम घूम कर रैकी करने के बाद चोरी कर माल को गौतम बुद्ध नगर बेंचने जा रहे थे। हम लोगों ने कुछ पाइप मेडिकल कालेज के पास से भी चोरी किए थे। एएसपी ने बताया कि चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस गिरफ्तारी मे कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर, सर्विलांस सेल प्रभारी योगेश पाठक, उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव, राजकुमार, संदीप कुमार थाना कोतवाली तथा अन्य टीम की भूमिका रही है।