तमिल भाषी शिक्षको ने किया बाबा का जलाभिषेक
वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
माता अन्नपूर्णा और मां विशालाक्षी मंदिर में किए दर्शन पूजन
काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को तमिल भाषी शिक्षक बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बाबा को जलाभिषेक किया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओ का स्वागत अंग वस्त्र और रुद्राक्ष माला प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों ने पूरे धाम की भव्यता और दिव्यता को निहारा। सभी लोग गंगा घाट पर गए जहा से मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोग माता अन्नपूर्णा देवी दरबार और माता विशालाक्षी जी गए जहा सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी लोगों ने धाम में बने अन्नपूर्णा भवन में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश मिश्रा, मंदिर के ट्रस्टी श्री वेंकट रमन घनपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।