नाबालिग की गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

नाबालिग की गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में नाबालिग की गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से 2 युवकों को हिरासत में लिया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे SSP ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

महावन क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। पीड़िता का शव उसके घर से 50 मीटर दूर उसी के खेत में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।

शुक्रवार देर शाम 14 वर्षीय दलित पीड़िता घर से निकलकर अपने खेतों में शौच के लिए गई थी। तभी वहां मौजूद युवकों ने उसे पकड़ लिया। तीन-चार लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया