बाल स्वयं सेवकों ने किया पथ संचलन , सामूहिक एकता व अनुशासन का दिया परिचय , ग्रामीणों ने की पुष्पवर्षा

बाल स्वयं सेवकों ने किया पथ संचलन , सामूहिक एकता व अनुशासन का दिया परिचय , ग्रामीणों ने की पुष्पवर्षा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली |आरएसएस के बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया, जिसमें गणवेषधारी बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदम ताल मिलाते हुए चले। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। 

पथ संचलन से पूर्व सभी बाल स्वयंसेवक संघ के पूर्ण गणवेष को धारण कर हाथों में दंड लेकर बिनौली के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में पहुंचे, जहां आरएसएस जिला प्रचारक अरुण कुमार ने कहा कि, संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारो की शिक्षा दी जाती है, अनुशासन का महत्त्व बताया जाता है, यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। कहा कि, स्वयं सेवक एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते है। 

इस दौरान भगवा ध्वज को प्रणाम करने के बाद कॉलेज परिसर से बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ। रास्ते में ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिला संपर्क प्रमुख राजीव गोस्वामी, अशोक तोमर, नीरज कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव धामा, दीपक शर्मा एड, सुधीर त्यागी, अरुण धामा, राजकुमार वर्मा, कृष्णकुमार, क्षितिज कुलश्रेष्ठ आदि रहे। उधर जौहड़ी गांव में भी बाल पथ संचलन निकाला गया।