भारत रत्न मालवीय जयंती को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी, गोष्ठी में लिया निर्णय
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत| महान शिक्षाविद एवं भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय की जयन्ती उत्साहपूर्वक मनाने काे लेकर ब्राह्मण महासभा द्वारा विचार विमर्श किया गया । समाज हित में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए और अधिक अच्छे कार्य करने का लिया संकल्प | वक्ताओ ने समाज की एकता, अखण्डता के लिए सतत प्रयास एवं समाज में अनावश्यक बढते रीति-रिवाजों और नासूर बनती कुरीतियों काे समाप्त करने के लिए जनजागरण अभियान के तहत कृत संकल्पित होने का आह्वान किया गया |
मुख्य अतिथि मेरठ मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा , अपने महापुरूषों के विषय में प्रतिदिन पढना और उनके आदर्शाे का अनुसरण करते हुए समाज हित में सकारात्मक कार्य करने चाहिएं।इस दौरान पं मदन माेहन मालवीय की जयन्ती उत्साहपूर्वक मनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा हर स्तर पर मतभेद और मनमुटाव भुलाकर समाज के सुख दुख में साथ खड़े रहने की बात कही गई।
इस अवसर पर मास्टर कृष्णपाल, दीपक शर्मा एडवाेकेट, दरोगा राधेश्याम शर्मा , विनित शर्मा मंडल महासचिव, प्रमाेद शर्मा जिला महामंत्री, मा त्रिलाेकीनाथ मुख्य सलाहकार, प्रदीप शर्मा, औंकार दत्त शर्मा मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।