ग्राम रझेटी में 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

ग्राम रझेटी में 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

प्राथमिक विद्यालय रझैटी में प्रधान इरकान अली ने ध्वजारोहण कर स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने 26 जनवरी 1950 को भारत को एक लिखित संविधान दिया जिसमें हर समाज के तबकों को समानता और न्याय के आधार पर बराबर का सम्मान दिलाया स्कूल में प्रोग्राम में भाग लेने के उत्सुक बच्चों का इनाम देकर उत्साहवर्धन किया इस मौके पर इरकान अली प्रधान जी ने बच्चों को खेलकूद के बारे में बताया और बच्चों को पुरस्कार वितरण किया !

 जिसमें ग्राम के सैकड़ों लोगो के साथ किसान यूनियन के भानु गुट के पदाधिकारी के साथ रहे उनके सिवा गाव के कुवरपाल सिंह, छुट्टन सिंह, खुर्शीद तोमर ,सद्दाम तोमर, मास्टर आसिफ पूर्व प्रधान अली हसन डॉक्टर विजय , जराफत खान, छोटे खान इक़लाख खान, सदाकत अली, रौनक अली नवाब खान, अंजार मास्टर तसव्वार आदि मौजूद रहे।

जनपद हापुड़ से जिला ब्यूरो प्रीतम सिंह की रिपोर्ट