हाईस्कूल के 591 एवं इंटरमीडिएट के 596 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा तैयारी हुई पूर्ण।

हाईस्कूल के 591 एवं इंटरमीडिएट के 596 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा तैयारी हुई पूर्ण।

इसरार अंसारी

मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड 2023 की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है इस वर्ष हाईस्कूल में 591 तथा इंटरमीडिएट में 596 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे परीक्षा के प्रश्न पत्रों हेतु सुरक्षा की दृष्टि से अलग एक कोठार रूम बनाया गया है जिसमें 3 सीसीटीवी के द्वारा निगरानी रखी जाएगी सुरक्षा का जायजा पुलिस अधिकारियों के द्वारा सीसी टीवी के माध्यम से लिया गया विद्यालय में 96 आईपी कैमरा के द्वारा परीक्षा पर निगरानी रखी जाएगी विद्यालय के कोने-कोने में वॉइस रिकॉर्डर तथा कैमरे लगे हुए हैं 26 कक्षाओं में परीक्षा की पूर्व तैयारी कर ली गई है सभी प्रश्न पत्रों को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील करा दिया गया है चार पुलिसकर्मियों की तैनाती गई की गई है शौचालय तथा जलपान की व्यवस्था है अलग-अलग कोनों में की गई हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने विद्यालय प्रांगण का भ्रमण किया तथा जो भी कमियां थी उन्हें तत्काल दुरुस्त करा दिया गया तथा इसकी सूचना अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर दिवाकर सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार को सूचना प्रेषित कर दी गई है।